History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

46. वियना सम्मेलन कब हुआ था ?

  • (A) 1915 ई.
  • (B) 1820 ई.
  • (C) 1815 ई.
  • (D) 1920 ई.

47. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?

  • (A) फ्रांस को
  • (B) जर्मनी को
  • (C) इटली को
  • (D) तुर्की को

48. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ ?

  • (A) 1849 ई. में
  • (B) 1890 ई. में
  • (C) 1870 ई. में
  • (D) 1871 ई. में

49. एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?

  • (A) 1699 में
  • (B) 1757 में
  • (C) 1707 में
  • (D) 1815 में

50. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

  • (A) 1935
  • (B) 1917
  • (C) 1899
  • (D) 1950

ADVERTISEMENT

51. नई आर्थिक नीति (NEP) का जन्मदाता था ?

  • (A) कर्ल मार्क्स
  • (B) स्टालिन
  • (C) लेनिन
  • (D) ट्राटस्की

52. अप्रैल थीसिस किसने तैयार की ?

  • (A) कर्ल मार्क्स
  • (B) ट्राटस्की
  • (C) लेनिन
  • (D) स्टालिन

53. लेलिन ने नई आर्थिक नीति की घोषणा कब की ?

  • (A) 1935
  • (B) 1921
  • (C) 1915
  • (D) 1929

54. लाल सेना का गठन किसने किया था ?

  • (A) कार्ल मार्क्स
  • (B) ट्राटस्की
  • (C) केरेंसकी
  • (D) स्टालिन

55. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ?

  • (A) मेकॉले ने
  • (B) कर्जन ने
  • (C) डलहौजी ने
  • (D) कार्नवालिस ने

ADVERTISEMENT

56. राजा राममोहन राय को सरोकार नहीं था ?

  • (A) सती प्रथा की समाप्ति में
  • (B) विधवा पुनर्विवाह में
  • (C) संस्कृत की शिक्षा में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

57. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए कौन सा जनरल उत्तरदायी था ?

  • (A) जनरल विलियम बेंटिंक
  • (B) जनरल माउंटबेटन
  • (C) जनरल डायर
  • (D) जनरल डलहौजी

58. प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?

  • (A) ब्रिटिश और टीपू सुल्तान
  • (B) ब्रिटिश और हैदरअली
  • (C) ब्रिटिश और मीरजाफर
  • (D) ब्रिटिश और नवाब सिराजुद्दौला

59. सती प्रथा पर प्रतिबन्ध किसने लगाया था ?

  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) लॉर्ड माउण्टबेटन
  • (C) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
  • (D) लॉर्ड कर्जन

60. किस वर्ष में म्यांमार भारतवर्ष से अलग हुआ था ?

  • (A) 1950
  • (B) 1947
  • (C) 1937
  • (D) 1950

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook