IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

91. निम्न में से कौन संविधान के अनुच्छेद 19 में उल्लिखित स्वतंत्रता के अधिकारों में शामिल नहीं है ?

  • (A) भारत के किसी भाग में विचरण एवं बसने की स्वतंत्रता
  • (B) अल्पसंख्यकों को शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना एवं उनके संचालन का अधिकार
  • (C) सम्मेलन करने या संघ बनाने की स्वतंत्रता
  • (D) शांतिपूर्वक और निरायुध सम्मेलन का अधिकार

92. संविधान के अनुच्छेद 21 में उल्लिखित 'प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण' निम्न में से किससे संबंध नहीं रखता है ?

  • (A) अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार
  • (B) बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के बाद उनके पुनर्स्थापित करने का अधिकार
  • (C) बोनस या मंहगाई भत्ता मांगने का अधिकार
  • (D) ऐसे साधनों के अंतर्गत जीने का अधिकार, जो अवैध, अनैतिक या लोक नीति के विरुद्ध न हों

93. भारतीय संविधान के अंतर्गत, निम्न में से कौन-सा एक विशेष आधार नहीं है, जिसके आधार पर राज्य धर्म की स्वतंत्रता पर रोक लगा सकता है ?

  • (A) सार्वजनिक आदेश
  • (B) सामाजिक न्याय
  • (C) नैतिकता
  • (D) स्वास्थ्य

94. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?

  • (A) अनुच्छेद 15 : सामाजिक एक शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के विशेष प्रावधान
  • (B) अनुच्छेद 22 : निवारक निरोध के अंतर्गत सुरक्षा
  • (C) अनुच्छेद 20 : दोहरे दंड पर रोक
  • (D) अनुच्छेद 16 : राज्य के अंतर्गत सेवाओं में महिलाओं के पक्ष में भेदभाव

95. निम्न में से कौन-सा ऐसा अधिकार है, जिसका उल्लेख संविधान के मूल अधिकारों में नहीं है, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय कई बार इसके बारे में कह चुका है ?

  • (A) लोक नियोजन में विभेद के प्रतिषेध का अधिकार
  • (B) प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार
  • (C) विधि के समक्ष समता
  • (D) संघ या संगठन बनाने की स्वतंत्रता

ADVERTISEMENT

96. भारतीय संविधान में बंदी प्रत्यक्षीकरण लेख केवल कौन जारी कर सकता है ?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय
  • (B) उच्च न्यायालय
  • (C) सर्वोच्च न्यायालय
  • (D) अधीनस्थ न्यायालय

97. जहां तक सशस्त्र सेनाओं का संबंध है, संविधान के अनुच्छेद 14 एवं 19 के अंतर्गत दिए गए मूल अधिकारः ?

  • (A) सभी को उपलब्ध नहीं हैं
  • (B) केवल सशस्त्र सेनाओं को उपलब्ध हैं अन्य सेनाओं को नहीं
  • (C) केवल थलसेना अध्यक्ष के स्वविवेक से उपलब्ध हो सकते हैं
  • (D) केवल संसद द्वारा बनायी गयी विधि से उपलब्ध हो सकते हैं

98. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी ?

  • (A) अमृतसर
  • (B) लाहौर
  • (C) रावलपिंडी
  • (D) पेशावर

99. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिल्ली में नादिरशाह के सैन्य अभियान की सफलता के लिए संभव कारण नहीं था ?

  • (A) कमजोर मुगल सम्राट
  • (B) उत्तर पश्चिम सीमांत में मजबूत रक्षा का अभाव
  • (C) दिल्ली की रक्षा के लिए विलम्ब से तैयारी
  • (D) आक्रमण सेना द्वारा बेहतर सैन्य प्रौद्योगिकी का प्रयोग

100. केरल के राजा मार्तड वर्मा के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य नहीं है ?

  • (A) उसने त्रावणकोर पर शासन किया
  • (B) उसने सामंतों का दमन किया
  • (C) उसने मजबूत एवं आधुनिक सेना संगठित की
  • (D) उसने शांति बनाये रखने के लिए यूरोपीय अधिकारियों को भारी रिश्वते दी

ADVERTISEMENT