IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

61. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के कारण भारत के संविधान में अनुच्छेद 15 (5) जुड़ा जिससे निजी क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण का लाभ दिया जा सके ?

  • (A) 81वाँ संशोधन
  • (B) 91वाँ संशोधन
  • (C) 86वाँ संशोधन
  • (D) 93वाँ संशोधन

62. अस्पृश्यता का उन्मूलन भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा किया गया ?

  • (A) अनुच्छेद 14
  • (B) अनुच्छेद 15
  • (C) अनुच्छेद 16
  • (D) अनुच्छेद 17

63. निम्नलिखित में से कौन-सा आदेश एक सक्षम न्यायिक प्राधिकार/निकाय द्वारा अवैध ढंग से बंदी बनाए गए व्यक्ति की रिहाई के लिए जारी किया जाता है ?

  • (A) परमादेश
  • (B) उत्प्रेषण
  • (C) बंदी प्रत्यक्षीकरण
  • (D) अधिकार पृच्छा

64. भारतीय संविधान द्वारा प्रदान किया गया वह कौन-सा अधिकार है जो अनागरिकों को भी सुलभ है ?

  • (A) अभिव्यक्ति, सभा एवं संघ बनाने की स्वतंत्रता
  • (B) भारतीय क्षेत्र में किसी भी स्थान पर जाने, रहने एवं बसने की स्वतंत्रता
  • (C) पेशा, व्यापार अथवा व्यवसाय जारी रखने की स्वतंत्रता
  • (D) कानून के समक्ष समानता तथा कानून का समान संरक्षण

65. संविधान का वह अनुच्छेद जो आपातकाल की घोषणा के साथ स्वतः निलंबित हो जाता है ?

  • (A) अनुच्छेद 14
  • (B) अनुच्छेद 19
  • (C) अनुच्छेद 32
  • (D) अनुच्छेद 21

ADVERTISEMENT

66. निम्नलिखित में से कौन सा आंतरिक न्यायालयों अथवा न्यायाधिकरणों की कार्य पद्धतियों की जाँच करता है ?

  • (A) अधिकार-पृच्छा
  • (B) परमादेश
  • (C) निषेध
  • (D) उत्प्रेषण-लेख

67. संविधान की धारा 25 के अंतर्गत धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी निम्नलिखित में से किस से है ?

  • (A) लोक व्यवस्था, नैतिकता तथा स्वास्थ्य और संविधान के भाग III के अन्य प्रावधानों के प्रति है
  • (B) लोक व्यवस्था, नैतिकता तथा भारत के संविधान के भाग III के अन्य प्रावधानों के प्रति
  • (C) लोक व्यवस्था, नैतिकता तथा समस्या
  • (D) राज्य की सुरक्षा के हित में समुचित प्रतिबंधों के प्रति

68. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता ?

  • (A) लोगों को संसद के कानून के अंतर्गत उपलब्ध है
  • (B) संविधान में विशेष रूप से प्रदत्त है
  • (C) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में सन्निहित है
  • (D) कार्यकारी आदेश के तहत भारत के लोगों को उपलब्ध है

69. संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद, अनुच्छेद 14 एवं 19 से प्राप्त अधिकारों का अपवाद है ?

  • (A) केवल अनुच्छेद 31 'ए'
  • (B) केवल अनुच्छेद 31 'सी'
  • (C) अनुच्छेद 31 'ए' व अनुच्छेद 31 'सी' दोनों
  • (D) न ही अनुच्छेद 31 'ए' व न ही अनुच्छेद 31 'सी'

70. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार किससे प्राप्त होता है ?

  • (A) अनुच्छेद 21 से, जिसमें मरने का अधिकार भी शामिल है
  • (B) अनुच्छेद 19 से, जिसमें मरने का अधिकार शामिल नहीं है
  • (C) अनुच्छेद 19 एवं 20 से, जिसमें मरने का अधिकार शामिल नहीं है
  • (D) अनुच्छेद 21 से, जिसमें मरने का अधिकार शामिल नहीं है

ADVERTISEMENT