Jharkhand GK In Hindi - Jharkhand GK - Jharkhand GK Question

झारखण्ड से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो झारखण्ड राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा के तयारी के लिए उपयोगी है। झारखण्ड से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न/सामान्य ज्ञान । ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।

झारखंड सामान्य ज्ञान | झारखंड का जनरल नॉलेज | Jharkhand General Knowledge

136. चेरो विद्रोह कब हुआ था ?

  • (A) 1800 - 1819
  • (B) 1800-1820
  • (C) 1800-1821
  • (D) 1800-1822

137. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम कब पारित किया गया था ?

  • (A) 11 नवंबर, 1907 ई.
  • (B) 11 नवंबर, 1910 ई.
  • (C) 11 नवंबर, 1908 ई.
  • (D) इनमें से कोई नहीं

138. झारखंड में चुआड़ विद्रोह कहाँ हुआ ?

  • (A) रांची
  • (B) वीरभूम
  • (C) धनबाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

139. किस वृक्ष को 'पर्णपाती (पतझड़) वनों का राजा' कहा जाता है ?

  • (A) साल
  • (B) पीपल
  • (C) नीम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

140. झारखंड का अंग्रेजों के विरुद्ध प्रथम जनजातीय विद्रोह कौन सा था ?

  • (A) चुआड़ विद्रोह
  • (B) सैनिक विद्रोह
  • (C) ढाल विद्रोह
  • (D) हो-मुण्डा विद्रोह

ADVERTISEMENT

141. झारखंड के विधानसभा (2014) में राज्यपाल द्वारा मनोनीत एंग्लो इंडियन सदस्य का नाम क्या है ?

  • (A) ग्लैन जोसेफ गोलस्टोन
  • (B) श्री विनोद चन्द्र पाण्डेय
  • (C) श्री वेद प्रकाश मारवाह
  • (D) श्री एम. रामा जोयिस

142. पहाड़िया विद्रोह में कहाँ की रानी ने सहयोग दिया ?

  • (A) झाँसी की रानी
  • (B) महेशपुर की रानी
  • (C) रानी लक्ष्मी बाई
  • (D) इनमें से कोई नहीं

143. कौन सा फल ‘अमृत फल' कहलाता है ?

  • (A) आम
  • (B) केला
  • (C) अंगूर
  • (D) सेब

144. चेरो विदोह के नेतृत्वकर्ता भेखन सिंह को किस वर्ष फाँसी दी गई ?

  • (A) 1802
  • (B) 1803
  • (C) 1805
  • (D) 1807

145. संयुक्त राष्ट्र शांति पदक से सम्मानित होनेवाले झारखंड के प्रमुख छायाकार कवि का नाम क्या था ?

  • (A) छैलू साहब
  • (B) सचिन दा
  • (C) प्रभात सरसिज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

146. पलामू परगना को नीलाम करने के पश्चात् अंगेजों ने इसके शासन की जिम्मेवारी किस राजा को दी थी ?

  • (A) मानसी
  • (B) घनश्याम सिंह
  • (C) हरिश्चंद्र
  • (D) सिंधु स्वीप

147. झारखंड को भारत के कला-क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण स्थान दिलाने वाले कलाकार हरेन ठाकुर किस कला से संबंधित हैं ?

  • (A) काब्य
  • (B) संगीत
  • (C) चित्रकला
  • (D) स्तम्भलेख

148. भारदेव के राजा घनश्याम सिंह एवं ब्रिटिश कंपनी के विरुद्ध 1817 ई. में किस जनजाति ने विद्रोह किया ?

  • (A) चेरो
  • (B) ब्रिटानिया
  • (C) गैस प्राधिकरण लिमिटेड
  • (D) जिंदल स्टील

149. छोटानागपुर के 'हो' लोगों ने किस वर्ष जबरदस्त विद्रोह किया ?

  • (A) 1820-21 ई.
  • (B) 1820-22 ई.
  • (C) 1820-23 ई.
  • (D) 1821-23 ई.

150. हो विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ ?

  • (A) नरसिंहपुर
  • (B) सिंहभूम
  • (C) दमोह
  • (D) होशंगाबाद

Jharkhand Quiz - झारखंड से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Jharkhand GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook