Jharkhand GK In Hindi - Jharkhand GK - Jharkhand GK Question

झारखण्ड से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो झारखण्ड राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा के तयारी के लिए उपयोगी है। झारखण्ड से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न/सामान्य ज्ञान । ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।

झारखंड सामान्य ज्ञान | झारखंड का जनरल नॉलेज | Jharkhand General Knowledge

106. टाना भगत किस वर्ष अपनी माँग गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस के मंच से उठाने के लिए राजी हुए थे ?

  • (A) 1920 में
  • (B) 1930 में
  • (C) 1950 में
  • (D) 1960 में

107. 2 अक्तूबर, 2000 को केंद्रीय सरकार ने किस तिथि से झारखंड राज्य के लिए अधिसूचना जारी की थी ?

  • (A) 5 नवंबर, 1999 से
  • (B) 5 नवंबर, 2001 से
  • (C) 5 नवंबर, 2003 से
  • (D) 5 नवंबर, 2000 से

108. स्वर्णरेखा नदी परियोजना की शुरूआत कब हुई ?

  • (A) 984-87
  • (B) 986-89
  • (C) 982-83
  • (D) इनमें से कोई नहीं

109. झारखंड में कौन सा परमाणु खनिज पाया जाता है ?

  • (A) यूरेनियम
  • (B) थोरियम
  • (C) कोयले
  • (D) इनमें से कोई नहीं

110. तसर उत्पादन में झारखंड का देश में कौन सा स्थान है ?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

ADVERTISEMENT

111. देश के कुल संचित भंडार में झारखंड में कोयला के भंडार का प्रतिशत क्‍या है ?

  • (A) 36 %
  • (B) 37 %
  • (C) 38 %
  • (D) 48 %

112. सन्‌ 857 का विद्रोह सर्वप्रथम किस जिले से शुरू हुआ था ? --

  • (A) देवघर
  • (B) देवघर
  • (C) देवघर
  • (D) देवघर

113. टाना भगत आंदोलन की शुरुआत किसने की ?

  • (A) जतरा उराँव
  • (B) जसवंत सिंह
  • (C) विलियम गाइर हंटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

114. किस मगध सम्राट्‌ ने इटखोरी में बौद्ध स्थलों का निर्माण करवाया था? -

  • (A) भगवान बुद्ध
  • (B) महेंद्रपाल
  • (C) बृहद्रथ
  • (D) जरासंध

115. राजा जयसिंह, जिन्होंने खुद को 3वीं सदी में झारखंड का शासक घोषित कर दिया था, वे किस राज्य के थे ? “

  • (A) पंजाब
  • (B) रांची
  • (C) उड़ीसा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

116. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित झारखंड के प्रथम आदिवासी का क्‍या नाम है ?

  • (A) ठेबले उरांव
  • (B) जुएल लकड़ा
  • (C) जयपाल सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

117. उड़ीसा के किस शासक ने झारखंड के कुछ भाग पर कब्जा कर कुछ वर्षों के लिए अपना शासन स्थापित किया ?

  • (A) कपिलेंद्र गजपति
  • (B) हर्षवर्धन
  • (C) सम्राट अशोक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

118. झारखण्ड राज्य की सबसे प्रदूषित नदी कौन सी है ?

  • (A) फल्गु नदी
  • (B) सकटी नदी
  • (C) कोआ नदी
  • (D) दामोदर नदी

119. हर्षवर्द्धन (606-47 ई. ) के विस्तृत साम्राज्य में कौन सा छोटा राज्य शामिल था ?

  • (A) वनवासी
  • (B) तलकाड
  • (C) काजाँगल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

120. झारखंड में कितने प्रतिशत खनिज भंडार संचित हैं ?

  • (A) 73 %
  • (B) 75 %
  • (C) 80 %
  • (D) 54 %

Jharkhand Quiz - झारखंड से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Jharkhand GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook