Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

691. अधिगम तब तक संभव नहीं है जब तक कि व्यक्ति शारीरिक तथा मानसिक रूप से...... नहीं हो ?

  • (A) तत्पर
  • (B) सूझ-बूझ वाला
  • (C) परिपक्व
  • (D) उपरोक्त सभी

692. संवेगात्मक जीवन में स्थानान्तरण का नियम एक वास्तविक तथ्य है। यह कथन है ?

  • (A) स्टाउट
  • (B) ब्लेयर
  • (C) मैलोन
  • (D) झा

693. कक्षा में समूह-क्रियाएं प्रोत्साहित की जाती हैं, उन्नत करने को ?

  • (A) प्रतिस्पर्द्धा
  • (B) मित्रता
  • (C) सहयोग
  • (D) दुश्मनी

694. हम जो भी नया काम करते हैं उसे आत्मसात कर लेते हैं। यह सम्बन्धित है ?

  • (A) परिणाम के नियम से
  • (B) आत्मीकरण के नियम से
  • (C) आंशिक क्रिया के नियम से
  • (D) अभ्यास के नियम से

695. सीखने के प्रकार हैं ?

  • (A) गामक अधिगम
  • (B) ज्ञानात्मक अधिगम
  • (C) संवेदनात्मक अधिगम
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

696. प्रारम्भिक कक्षाओं में सीखने की जिन विधियों को महत्व दिया जाता है, वह है ?

  • (A) निरीक्षण विधि
  • (B) कार्य विधि
  • (C) सामूहिक विधि
  • (D) वाद-विवाद विधि

697. छात्रों द्वारा विचार-विनिमय किया जाता है ?

  • (A) किसी विशेष स्थिति में।
  • (B) वाद-विवाद
  • (C) सम्मेलन व विचार गोष्ठी
  • (D) प्रोजेक्ट

698. सीखने के बिना सम्भव नहीं है ?

  • (A) वृद्धि
  • (B) उत्तेजना
  • (C) अभिवृद्धि
  • (D) उपर के दो

699. "सीखने की असफलताओं का कारण समझने की असफलताएं हैं। यह कथन है ?

  • (A) मर्सेल का
  • (B) मार्गन का
  • (C) गिलीलैण्ड का
  • (D) क्रानबेक का

700. निम्नांकित में वंचित वर्ग में शामिल होते हैं ?

  • (A) अनुसूचित जाति
  • (B) विकलांग बालक
  • (C) अनुसूचित जनजाति
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

701. जब किसी वस्तु को देखकर या स्पर्श कर ज्ञान प्राप्त किया जाता है तो वह अधिगम कहलाता है ?

  • (A) प्रत्यक्षात्मक अधिगम
  • (B) ज्ञानात्मक अधिगम
  • (C) साहचर्यात्मक अधिगम
  • (D) करके अधिगम

702. प्राथमिक आवश्यकताएं होती हैं ?

  • (A) व्यक्ति के बनाए रखने की
  • (B) समाज में सम्मान रखने की
  • (C) विद्यालय के अस्तित्व को बनाए रखने की
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

703. अधिगम या व्यवहार सिद्धांत के प्रातिपादक हैं ?

  • (A) मैक्डूअगल
  • (B) कर्ट लेविन
  • (C) फ्रायड
  • (D) क्लार्क हल

704. कौन्सा प्रेरक जन्मजात नहीं है ?

  • (A) आकांक्षा का स्तर
  • (B) मद-व्यसन
  • (C) नींद
  • (D) भूख

705. अर्जित प्रेरक के अन्तर्गत आते हैं ?

  • (A) आदत की विवशता
  • (B) जीवन लक्ष्य व मनोवृत्तियां
  • (C) मद-व्यसन
  • (D) उपरोक्त सभी

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook