Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

646. व्यक्तित्व, व्यक्ति से सम्बन्धित समस्त मनोवैज्ञानिक क्रियाओं एवं दिशाओं का सम्मिलित स्वरूप है। यह कहा है ?

  • (A) आलपोर्ट ने
  • (B) वारेन ने
  • (C) लिण्टन ने
  • (D) वाटसन ने

647. संगठित व्यक्तित्व की विशेषता नहीं है ?

  • (A) गतिशीलता
  • (B) संतोष, उच्च आकांक्षा तथा उद्देश्यपूर्णता
  • (C) असामाजिकता
  • (D) समायोजन शक्ति

648. व्यक्तित्व को समझने के लिए व्यक्तित्व के शील गुणॊं का अध्ययन किस मनोवैज्ञानिक ने किया ?

  • (A) गैरिट ने
  • (B) आलपोर्ट ने
  • (C) आलपोर्ट तथा कैटिल ने
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

649. व्यक्तित्व आत्मज्ञान का ही दूसरा नाम है। यह किस दृष्टिकोण से सम्बन्धित है ?

  • (A) समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण
  • (B) मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
  • (C) दार्शनिक दृष्टिकोण
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

650. शैल्डन ने शारीरिक गुणॊं के आधार पर व्यक्तित्व को कितने भागों में बांटा है ?

  • (A) कोमल एवं गोलाकार
  • (B) गोलाकार व आयताकार
  • (C) लम्बाकार व कोमल
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

651. वेदांत दर्शन के आधार पर शरीर की रचना किस कोष से नहीं मानी जाती है ?

  • (A) ज्ञान व विज्ञानमय कोष
  • (B) अन्नमय कोष व प्राणमय कोष
  • (C) मनोमय कोष व आनन्दमय कोष
  • (D) भावना कोष

652. थार्नडाइक ने व्यक्ति को किस आधार पर बांटा है ?

  • (A) प्रभुतापूर्ण व अधीनस्थ पूर्ण आधार पर
  • (B) चिंतन व कल्पना शक्ति के आधार पर
  • (C) कठोर हृदय व कोमल हृदय के आधार पर
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

653. 'personality' शब्द का उदगम ?

  • (A) संस्कृत भाषा से हुआ है
  • (B) लैटिन भाषा से हुआ है
  • (C) ग्रीक भाषा से हुआ है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

654. बहिर्मुखी व्यक्ति होता है ?

  • (A) उसकी सामाजिक कार्यों में विशेष रुची होती है
  • (B) आत्म केन्द्रित
  • (C) दूसरों के समक्ष कम बोलता है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

655. सांवेगिक स्थिरता में किस वस्तु के प्रति निर्वेद अधिगम को बढाते हैं ?

  • (A) साहस
  • (B) जिज्ञासा
  • (C) भौतिक वस्तु
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

656. व्यक्तिगत विभेद को ज्ञात करने की विधि है ?

  • (A) रुचि परीक्षण
  • (B) बुद्धि परीक्षण
  • (C) व्यक्ति इतिहास विधि
  • (D) उपरोक्त सभी

657. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

  • (A) वैयक्तिक भिन्नता सार्वभौमिक होती है
  • (B) दो व्यक्ति समान नहीं होते हैं
  • (C) वैयक्तिक भिन्नताओं का मापन संभव है
  • (D) उपरोक्त सभी

658. आलपोर्ट ने व्यक्तित्व के शील के गुण से सम्बन्धित शब्द बताए थे ?

  • (A) 100
  • (B) 500
  • (C) 4,000
  • (D) 4,500

659. व्यक्तित्व शारीरिक, मानसिक, सामाजिक संवेगात्मक क्रियाओं का एक रूप है, जो ?

  • (A) जो आत्म-चेतना का प्रादुर्भाव है
  • (B) सामाजिक दृष्टिकोण है
  • (C) जो गत्यात्मक संगठन है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

660. जैवकीय कारकों को कितने भागों में बांटा जा सकता है ?

  • (A) शरीर रचना व नलिकाविहिन ग्रन्थियों
  • (B) शारीरिक रसायन
  • (C) परिवार रचना
  • (D) उपर के दो

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook