Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

181. किस अम्ल के मांसपेशियों में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है ?

  • (A) पाइरुविक अम्ल
  • (B) लैक्टिक अम्ल
  • (C) साइट्रिक अम्ल
  • (D) यूरिक अम्ल

182. मानव शरीर के निम्नलिखित अंगो में से कॉर्निया किसका भाग है ?

  • (A) नाक
  • (B) वृक्क
  • (C) आँख
  • (D) कान

183. नेत्रदान में आँख का कौन-सा भाग प्रयुक्त किया जाता है ?

  • (A) कॉर्निया
  • (B) नेत्र लेंस
  • (C) सम्पूर्ण आँख
  • (D) रेटिना

184. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियन्त्रण निम्न में से किस अंग द्वारा क्या जाता है ?

  • (A) कोरायड
  • (B) रेटिना
  • (C) आइरिस
  • (D) कॉर्निया

185. आँख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है ?

  • (A) कॉर्निया
  • (B) आइरिस
  • (C) रेटिना
  • (D) प्यूपिल

ADVERTISEMENT

186. मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते हैं ?

  • (A) कोरॉयड
  • (B) कोंस
  • (C) कॉर्निया
  • (D) रौड्स

187. आईरिस (Iris) का क्या कार्य है ?

  • (A) पुतली के आकार को नियंत्रित करना
  • (B) रेटिना पर बने उल्टे प्रतिबिम्ब को सीधा करना
  • (C) प्रतिबिम्ब बनाना
  • (D) नेत्र लेंस की सुरक्षा करना

188. हरिय वंचित है ?

  • (A) हृद पेशी से
  • (B) एच्छिक पेशी से
  • (C) चिकनी पेशी से
  • (D) अनैच्छिक पेशी से

189. मनुष्य में त्वचा किस स्थान पर सबसे अधिक मोटी होती है ?

  • (A) सिर में
  • (B) तलुए पर
  • (C) नितम्बो पर
  • (D) हथेली पर

190. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है ?

  • (A) चमडा
  • (B) यकृत
  • (C) मस्तिष्क
  • (D) हृदय

ADVERTISEMENT

191. मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है ?

  • (A) रोडोप्सिन
  • (B) एन्थ्रोसाइनीन
  • (C) आईडॉस्पिन
  • (D) मेलानिन

192. त्वचा की उपरी सतह कहलाती है ?

  • (A) एपीडर्मिस
  • (B) प्रोटोडर्मिस
  • (C) डर्मिस
  • (D) इनमे से कोई नहीं

193. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सब्स्से आधिक कठोर होता है ?

  • (A) नख
  • (B) अस्थि
  • (C) दन्तधातु
  • (D) दल्त्वल्क

194. कशेरुक जंतु केक शरीर का सर्वाधिक कठोर भाग होता है ?

  • (A) खोपड़ी
  • (B) कैरेटिन
  • (C) इनैमिल
  • (D) हड्डी

195. मानव शरीर का कौन-सा अंग पुनरूदभवन को प्रदर्शित करता है ?

  • (A) मस्तिष्क
  • (B) यकृत
  • (C) वृक्क
  • (D) प्लीहा

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook