IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

161. भारत के संविधान में 'संघ' शब्द का उल्लेख कहां प्राप्त होता है ?

  • (A) प्रस्तावना में
  • (B) संविधान के अनुच्छेद 368 में
  • (C) कहीं उल्लिखित नहीं है
  • (D) संविधान के

162. संसद द्वारा बनाए गए कानून एवं राज्य विधानमंडल द्वारा बनाए गए कानून में असंगतता या विरोधाभासी होने की स्थिति में निम्न में से क्या होगा ?

  • (A) पहले संसद कानून बनाएगी फिर राज्य कानून बनाएगा
  • (B) पहले राज्य कानून बनाएगा फिर संसद कानून बनाएगी
  • (C) संसद, राज्य द्वारा बनाए गए कानून के पहले या बाद में कानून बनाएगी
  • (D) केवल राज्य कानून बनाएगा

163. निम्न में से किस कर पर केंद्र सरकार का पूर्ण अधिकार होता है ?

  • (A) आयकर पर सरचार्ज
  • (B) निगम कर
  • (C) भू-राजस्व
  • (D) उत्पाद शुल्क

164. आयकर के विषय में ?

  • (A) केवल केंद्र सरकार को शक्तियां हैं
  • (B) केंद्र सरकार को राज्य सरकार से अधिक शक्तियां हैं
  • (C) राज्य सरकार को केंद्र सरकार से अधिक शक्तियां हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

165. निम्न में से किसने यह कहा "इस बात में कोई संदेह नहीं है कि प्रशासन की दक्षता लोक सेवकों पर निर्भर करती है, जिन्हें इन महत्त्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाता है ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) सरदार वल्लभभाई पटेल
  • (C) वारेन हेस्टिंग्स
  • (D) डॉ. बी.आर. अंबेडकर

ADVERTISEMENT

166. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

  • (A) असाधारण परिस्थितियों में, राज्य विधानमंडल केंद्र सूची के विषय पर कानून बना सकते हैं
  • (B) केंद्र सरकार को केंद्र सूची के विषय पर कानून बनाने की पूर्ण शक्ति है
  • (C) केंद्र सरकार एवं राज्यों, दोनों को समवर्ती सूची के विषय पर कानून बनाने की शक्ति है
  • (D) कुछ विशेष परिस्थितियों में केंद्र, राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकता है

167. केंद्र द्वारा राज्यों को निर्देश देने का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है ?

  • (A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
  • (B) अमेरिका का संविधान
  • (C) रूस का संविधान
  • (D) ऑस्ट्रेलिया का संविधान

168. निम्न में से कौन केंद्र के गैर-कर राजस्व स्रोत का एक मुख्य घटक नहीं है ?

  • (A) पोस्ट एवं टेलीग्राफ
  • (B) प्रसारण
  • (C) अफीम
  • (D) वन

169. यदि संसद भारतीय सीमा क्षेत्र से बाहर किसी अभियान के लिए कोई नियम बनती है तो वह ?

  • (A) लागू हो जाएगा
  • (B) अवैध नहीं होगा
  • (C) लागू नहीं होगा
  • (D) अवैध होगा

170. संघ सूची के किसी विद्यमान कानून के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निम्न में से कौन अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना कर सकता है ?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय
  • (B) राज्यों की सहमति से संसद
  • (C) प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार
  • (D) कानून द्वारा संसद

ADVERTISEMENT