IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

141. निम्नलिखित में से किस संशोधन ने यह प्रावधान किया कि "अनुच्छेद 13 की कोई व्यवस्था अनुच्छेद 368 के अंतर्गत हुए किसी भी संशोधन पर लागू नहीं होगी" ?

  • (A) चौबीसवाँ संशोधन अधिनियम
  • (B) बयालिसवाँ संशोधन अधिनियम
  • (C) बाइसवाँ संशोधन अधिनियम
  • (D) चौबीसवाँ संशोधन अधिनियम

142. अनुच्छेद 368 के अंतर्गत, संसद को मौलिक अधिकारों को वापस लेने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि ये ?

  • (A) संविधान के भाग III में विन्यस्त हैं
  • (B) संविधान के मूल ढाँचे का अंग हैं
  • (C) लोकोतर अधिकार हैं
  • (D) मौलिक अधिकार हैं

143. निम्नलिखित में से किस मुकदमें के कारण संसद को 24वाँ संविधान संशोधन अधिनियम पारित करना ?

  • (A) शंकरी प्रसाद मुकदमा
  • (B) केशवानंद भारती मुकदमा
  • (C) मिनरवा मिल मुकदमा
  • (D) गोलकनाथ मुकदमा

144. भारत के संविधान ने देश में संसदीय सरकार की व्यवस्था की है। सरकार की यह व्यवस्था निम्न में से किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

  • (A) भारत के लोग
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) विधायिका

145. सरकार की कैबिनेट व्यवस्था में सामान्यतया कैबिनेट कितनी अवधि तक कार्य करती है ?

  • (A) जब तक उसे निचले सदन में बहुमत प्राप्त हो
  • (B) निश्चित अवधि तक
  • (C) जब तक उसे राष्ट्रपति का विश्वास प्राप्त हो
  • (D) जब तक उसे मतदाताओं का विश्वास प्राप्त हो

ADVERTISEMENT

146. सरकार की संसदीय व्यवस्था में मंत्री सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) संसद
  • (C) उच्च सदन का सभापति एवं निम्न सदन का अध्यक्ष
  • (D) प्रधानमंत्री

147. निम्न में से वह कौन-सा मुख्य सिद्धांत है, जिसके आधार पर संसदीय सरकार कार्य करती है ?

  • (A) संसद की सर्वोच्चता
  • (B) शक्तियों के पृथक्करण का सिद्धांत
  • (C) विधायिका के प्रति कार्यपालिका का उत्तरदायी होना
  • (D) न्यायपालिका की सर्वोच्चता

148. सरकार की संसदीय व्यवस्था में मंत्री किसके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं ?

  • (A) राष्ट्रपति की इच्छा से
  • (B) सरकार के प्रमुख की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
  • (C) विधायिका द्वारा
  • (D) सरकार के प्रमुख द्वारा

149. निम्न में से कौन सरकार की संसदीय व्यवस्था का की एक प्रमुख विशेषता नहीं है ?

  • (A) विधायिका एवं कार्यपालिका का सामंजस्य
  • (B) राष्ट्रपति का नाममात्र का प्रमुख होना
  • (C) सामूहिक उत्तरदायित्व
  • (D) कार्यपालिका का निश्चित कार्यकाल

150. निम्नलिखित में किस व्यक्ति ने यह विचार व्यक्त किया था कि भारतीय संविधान उतना ही संघीय है जितना कि यह दोहरी शासन व्यवस्था स्थापित करता है ?

  • (A) बी. आर. अम्बेडकर
  • (B) के. सी. विहयरे
  • (C) एच. एम. सीरवई
  • (D) आइवर जेमिंग्स

ADVERTISEMENT