IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

151. सरकार के स्तर तथा विधायी शक्ति के निम्नलिखित जोड़ों/युग्मों में से किसका मिलान सही नहीं है ?

  • (A) केन्द्र एवं राज्य सरकारें समवर्ती सूची
  • (B) राज्य सरकार राज्य सूची
  • (C) स्थानीय सरकार शेष शक्तियाँ
  • (D) केन्द्र सरकार संघीय सूची

152. भारत के संविधान की किस अनुसूची में वे तीन सूचियाँ हैं जो केन्द्र एवं राज्यों के बीच अधिकारों का बँटवारा करती हैं ?

  • (A) छठी अनुसूची
  • (B) आठवीं अनुसूची
  • (C) सातवीं अनुसूची
  • (D) पांचवी अनुसूची

153. संसद राज्य सूची के किसी विषय पर कानून बना सकती है, बशर्ते कि वहः ?

  • (A) राष्ट्रीय हित का हो
  • (B) अल्पसंख्यकों के हित का हो
  • (C) लोक हित का हो
  • (D) राज्य के हित का हो

154. भारतीय संघ किससे काफी समानता रखता है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) नाइजीरिया
  • (D) अमेरिका

155. भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है ?

  • (A) विशुद्ध संघात्मक
  • (B) एकात्मक
  • (C) आकार एकात्मक एवं आत्मा संघात्मक
  • (D) आकार संघात्मक एवं आत्मा एकात्मक

ADVERTISEMENT

156. भारतीय संविधान के अनुसार, अवशिष्ट शक्तियां किसमें निहित हैं ?

  • (A) कार्यपालिका
  • (B) न्यायपालिका
  • (C) संसद
  • (D) राज्य विधानमंडल

157. भारत जैसे देश में 'संघ' शब्द का सबसे उचित अर्थ है: ?

  • (A) टकराववादी संघवाद
  • (B) सहयोगी संघवाद
  • (C) विकेंद्रीकृत संघवाद
  • (D) समझौतावादी संघवाद

158. 'संघ' शब्द से क्या अभिप्राय है ?

  • (A) शक्तियों का पृथक्करण
  • (B) शक्तियों का आपस में मिलना
  • (C) शक्तियों का विभाजन
  • (D) शक्तियों का एकीकरण

159. भारत का संविधान, अमेरिका, स्विट्जरलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया की तरह एक परंपरागत संघीय व्यवस्था से भिन्न है तथा इसमें कई एकात्मक या गैर-संघीय विशेषताएं हैं। इस प्रकार इसकी प्रकृति अल्प संघीय है।' यह किसका कथन है ?

  • (A) आई. जेनिंग्स
  • (B) एच.जे. लास्की
  • (C) के.सी. व्हेयर
  • (D) जी. ऑस्टिन

160. संसद कब राज्य सूची के किसी विषय पर कानून बना सकती है ?

  • (A) यदि राष्ट्रीय हित के मद्देनजर संसद इस आशय का प्रस्ताव पारित करती है
  • (B) यदि सर्वोच्च न्यायालय, संसद को ऐसा करने के लिए कहे
  • (C) यदि राष्ट्रीय हित के मद्देनजर राज्यसभा दो-तिहाई बहुमत से इस आशय का प्रस्ताव पारित करती है
  • (D) यदि राष्ट्रपति इस तरह का कोई अध्

ADVERTISEMENT