Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

76. अपसौर की स्थिति किस दिन होती है ?

  • (A) 10 जनवरी
  • (B) 4 जुलाई
  • (C) 20 अप्रैल
  • (D) 15 मार्च

77. भारत ने अपना पहला उपग्रह अंतरिक्ष में किस देश की सहायता से भेजा था ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) फ़्रांस
  • (C) रूस
  • (D) चीन

78. निम्न में से भारत का पहला मौसम उपग्रह कौन-सा है ?

  • (A) भास्कर द्वितीय
  • (B) रिसोर्स सेट-1
  • (C) एप्पल
  • (D) मैटसेट

79. भारत का पहला उपग्रह कौन-सा है ?

  • (A) आर्यभट्ट
  • (B) मैटसेट
  • (C) रोहिणी
  • (D) भास्कर-1

80. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) वर्ष 1962
  • (B) वर्ष 1965
  • (C) वर्ष 1969
  • (D) वर्ष 1970

ADVERTISEMENT

81. पूना पैक्ट समझौता का संबंध था ?

  • (A) दलित वर्ग से
  • (B) ईसाई वर्ग से
  • (C) सिख वर्ग से
  • (D) मुस्लिम वर्ग से

82. काकोरी कांड के नायक कौन थे ?

  • (A) रामप्रसाद बिस्मिल
  • (B) बरकतुल्ला खां
  • (C) बटुकेश्वर दत्त
  • (D) भगत सिंह

83. टिहरी बांध परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

  • (A) चंबल
  • (B) कोयला
  • (C) बेतवा
  • (D) भागीरथी

84. हीराकुड बांध परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

  • (A) महानदी
  • (B) बेतवा
  • (C) चंबल
  • (D) कृष्णा

85. श्वेत क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) दुग्ध उत्पादन
  • (B) मांस उत्पादन
  • (C) तिलहन
  • (D) उर्वरक

ADVERTISEMENT

86. भारत का सर्वाधिक तटरेखा वाला राज्य कौन-सा है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) तमिलनाडु

87. लाल क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) आलू
  • (B) अंडा
  • (C) प्याज
  • (D) टमाटर

88. रजत क्रांति का संबंध किस्से है ?

  • (A) मांस उत्पादन
  • (B) अंडा उत्पादन
  • (C) कोयला उत्पादन
  • (D) झींग मछली उत्पादन

89. नेपाल की सीमा से भारत का कौन-सा राज्य संलग्न है ?

  • (A) बिहार
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) ये सभी

90. निम्न में से कौन-सा असोम की राजधानी है ?

  • (A) ईटानगर
  • (B) दिसपुर
  • (C) इम्फाल
  • (D) आइजोल

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook