Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

91. निम्न में से एक कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश नहीं है ?

  • (A) पुडुचेरी
  • (B) गोवा
  • (C) लक्षद्वीप
  • (D) दमन व द्वीव

92. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?

  • (A) 6
  • (B) 7
  • (C) 10
  • (D) 12

93. भारतीय संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?

  • (A) वर्ष 1945 में
  • (B) वर्ष 1946 में
  • (C) वर्ष 1947 में
  • (D) वर्ष 1948 में

94. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?

  • (A) 9, दिसंबर 1946
  • (B) 9, सितंबर 1946
  • (C) 1 अगस्त 1946
  • (D) 9 जुलाई 1946

95. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष थे ?

  • (A) सरदार वल्ल्भभाई पटेल
  • (B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
  • (C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
  • (D) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

ADVERTISEMENT

96. निम्न में से किन्हें संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया ?

  • (A) एच. सी मुखर्जी
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
  • (D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

97. निम्न में कौन प्रांतीय संविधान सभा के अध्यक्ष थे ?

  • (A) जे. बी. कृपलानी
  • (B) सरदार वल्ल्भभाई पटेल
  • (C) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
  • (D) एच. सी. मुखर्जी

98. संविधान की किस अनुसूची में तीन सूचियों का वर्णन है ?

  • (A) पांचवी अनुसूची
  • (B) छठी अनुसूची
  • (C) सातवीं अनुसूची
  • (D) नौवीं अनुसूची

99. संविधान की किस अनुसूची में 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है ?

  • (A) सातवीं अनुसूची
  • (B) आठवीं अनुसूची
  • (C) नौवीं अनुसूची
  • (D) दसवीं अनुसूची

100. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची निम्न में किससे संबंधी है ?

  • (A) मान्यता प्राप्त भाषाएं
  • (B) नगरपालिका
  • (C) पंचायती राज
  • (D) शपथ

ADVERTISEMENT

101. दल-बदल संबंधी प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में वर्णित हैं ?

  • (A) आठवीं अनुसूची
  • (B) दसवीं अनुसूची
  • (C) ग्यारहवीं अनुसूची
  • (D) बारहवीं अनुसूची

102. शासन की संसदीय प्रणाली किस देश से ली गई है ?

  • (A) यू एस. ए से
  • (B) ब्रिटेन से
  • (C) रूस से
  • (D) कनाडा से

103. भारतीय संविधान में समवर्ती सूचि की प्रेरणा कहाँ से ली गई है ?

  • (A) आस्ट्रेलिया
  • (B) अमेरिका
  • (C) स्विट्जरलैंड
  • (D) पूर्व सोवियत संघ

104. भारत संविधान में आपात उपलब्ध का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) जर्मनी
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) दक्षिण अफ्रीका

105. राज्य के नीति निदेशक तत्व किस देश के संविधान से लिए गए है ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) आयरलैंड
  • (C) कनाडा
  • (D) दक्षिण अफ्रीका

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook