Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

106. मौलिक कर्तव्यों को किस देश से ग्रहण किया गया है ?

  • (A) जापान
  • (B) अमेरिका
  • (C) सोवियत संघ
  • (D) फ़्रांस

107. संविधान संशोधन की प्रणाली किस देश से प्रेरित है ?

  • (A) दक्षिण अफ्रीका
  • (B) जर्मनी
  • (C) अमेरिका
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

108. भारतीय संविधान में स्वतंत्रता समता बंधुत्व किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

  • (A) ब्रिटेन
  • (B) फ़्रांस
  • (C) कनाडा
  • (D) जर्मनी

109. भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) जापान

110. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया को भारतीय संविधान में किस देश से ग्रहण किया गया है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) अमेरिका
  • (C) जर्मनी
  • (D) जापान

ADVERTISEMENT

111. संविधान की कुंजी किसे कहा जाता है ?

  • (A) प्रस्तावना को
  • (B) संवैधानिक उपचारों को
  • (C) मौलिक अधिकारों को
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

112. भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता का उल्लेख है ?

  • (A) भाग-1
  • (B) भाग-2
  • (C) भाग-3
  • (D) भाग-4

113. भारतीय संविधान में किस किस प्रकार की नागरिकता का प्रावधान है ?

  • (A) एकल
  • (B) दोहरी
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

114. भारतीय संविधान में किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?

  • (A) भाग -1
  • (B) भाग -3
  • (C) भाग -4
  • (D) भाग -5

115. निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान को मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?

  • (A) मौलिक अधिकार
  • (B) मौलिक कर्त्तव्य
  • (C) नीति निदेशक तत्व
  • (D) प्रस्तावना

ADVERTISEMENT

116. वर्तमान में मौलिक अधिकारों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 7
  • (B) 6
  • (C) 10
  • (D) 11

117. भारतीय संविधान में वर्तमान में मौलिक कर्तव्यों की संख्या है ?

  • (A) 8
  • (B) 9
  • (C) 10
  • (D) 11

118. राष्ट्रपति का निर्वाचन कितनी समयावधि के लिए होता है ?

  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 6 वर्ष
  • (C) 7 वर्ष
  • (D) इनमें से कोई नहीं

119. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) लोकसभा अध्यक्ष
  • (C) उप-राष्ट्रपति
  • (D) राष्ट्रपति

120. भारत में वित्तीय आपात कितनी बार लगाया गया है ?

  • (A) दो बार
  • (B) तीन बार
  • (C) एक बार
  • (D) कभी नहीं

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook